Una News: पंचायत सचिवों ने पशु गणना का कार्य सौंपे जाने पर जताया विरोध

टाहलीवाल (ऊना)। प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत सचिवों से पशुओं की जनगणना करवाने के फैसले का पंचायत सचिव संघ ने विरोध किया है। संघ ने मांग की है कि यह कार्य पशुपालन विभाग के कर्मचारियों से करवाया जाए, क्योंकि यह उन्हीं के कार्यक्षेत्र से संबंधित है।हिमाचल प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष विनोद कोहली ने कहा कि सरकार का यह निर्णय तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पशु गणना एक तकनीकी कार्य है, जिसे पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से ही करवाया जाना चाहिए। प्रत्येक पंचायत में पशु औषधालय मौजूद हैं, जहां विभागीय कर्मचारी कार्यरत हैं।उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव पहले से ही पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनाओं को लागू करने, उनका लेखा-जोखा रखने और विकास कार्यों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा चुनाव, जनगणना, सामाजिक सर्वेक्षण, जागरूकता अभियान और पंचायत स्तरीय बैठकों में भी उनकी भागीदारी अनिवार्य होती है।विनोद कोहली ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के कई पंचायत सचिव दो-दो पंचायतों का कार्यभार संभाल रहे हैं। ऐसे में जब वह पहले से ही अत्यधिक कार्यभार से दबे हुए हैं, तो उन पर पशु गणना जैसा अतिरिक्त कार्य डालना उनके कार्य निष्पादन की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर सरकार ने अपना निर्णय वापिस नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पंचायत सचिव संघ ने पंचायती राज विभाग व प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पशु गणना का यह कार्य शीघ्र पशुपालन विभाग को सौंपा जाए, ताकि पंचायत सचिव अपनी नियमित जिम्मेदारियों को कुशलता से निभा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पंचायत सचिवों ने पशु गणना का कार्य सौंपे जाने पर जताया विरोध #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar