Panipat News: विवाह और खुशी में पंचायत ने किन्नरों के लिए तय किए 11 सौ रुपये

इसराना। पलड़ी गांव की ग्राम पंचायत ने आगे आकर विवाह व खुशी के अन्य अवसर पर किन्नरों के लिए 1100 रुपये तय किए हैं। ग्राम पंचायत का आरोप है कि कई बार किन्नर ऐसे अवसर पर लोगों से ज्यादा पैसे मांगने लग जाते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है। पंचायत ने इस फैसले के बारे में सोमवार को उपमंडल स्तरीय जनता समाधान शिविर में एसडीएम के सामने रखा। एसडीएम नवदीप नैन ने ग्राम पंचायत के बारे में संबंधित अधिकारियों को देख लेने के बारे में कहा। ग्राम पंचायत सरपंच अशोक कुमार और ग्रामीण सूरजभान, विजय कुमार, जोगेंदर, प्रकाश, नरेश मिटान, संदीप व सतबीर ने बताया कि गांव में किसी की शादी व अन्य खुशी के मौके पर किन्नर ज्यादा पैसे वसूल करते हैं। गरीब व कमजोर वर्ग से भी ज्यादा वसूले जाते हैं। कई बार लोग इतने पैसे नहीं दे पाते तो किन्नर की टोली में शामिल लोग कुछ भी करने की धमकी देने लग जाते हैं। जिससे लोगों परेशान हैं। पंचायत ने गांव में विवाह व किसी भी खुशी के मौके पर किन्नरों के लिए 11 सौ रुपये तय किए हैं। ज्यादा पैसे वसूलने वाले किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से भी इसकी मांग की है। एसडीएम ने मामले के लिए शिकायत को पुलिस को भेजी है। दूसरी शिकायत में पलडी के ग्रामीणों ने इसराना से पलड़ी सड़क मार्ग में गड्ढे को ठीक कराने की मांग की है। शिकायत में बताया है कि सड़क मार्ग में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लोगों को उपमंडल मुख्यालय जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने सड़क मार्ग ठीक कराने की गुहार लगाई है। एसडीएम नवदीप नैन ने एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: विवाह और खुशी में पंचायत ने किन्नरों के लिए तय किए 11 सौ रुपये #PanchayatFixedRs1100ForEunuchsInMarriageAndHappiness. #SubahSamachar