पंचायत चुनाव: दोहरे नामों ने बढ़ाई दावेदारों की टेंशन, मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया ने बिगाड़ा चुनावी गणित

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई एसआईआर (विशेष प्रगाण पुनरीक्षण) प्रक्रिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समीकरणों को बिगाड़ दिया है। मेरठ के हस्तिनापुर में इस प्रक्रिया के तहत डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान से फर्जी वोट नहीं डाल सकते। ऐसे में जो प्रत्याशी अपनी जीत के लिए ऐसे मतदाताओं के वोटों पर निर्भर थे, उनकी चुनाव से पहले ही मुश्किलें बढ़ गईं हैं। यह भी पढ़ें:Meerut:सेंट्रल मार्केट मामले में दबाव बढ़ा, ध्वस्तीकरण के आदेश से सहमे व्यापारी, काले बैनरों से जताया विरोध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 07:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंचायत चुनाव: दोहरे नामों ने बढ़ाई दावेदारों की टेंशन, मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया ने बिगाड़ा चुनावी गणित #CityStates #Meerut #PanchayatChunavUp #SirProcess #DuplicateVotersUp #दोहरेनाममतदाता #हस्तिनापुरपंचायतचुनाव #UpElectionCommission #VoterListRevision #त्रिस्तरीयपंचायतचुनाव #SubahSamachar