Meerut News: हर्ष राणा की गेंदबाजी से पंचवटी ने जीता मैच मेरठ

मेरठ। मवाना रोड स्थित जेएसएम क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को अंडर 17 वर्ग में पंचवटी और भारत क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें पंचवटी की टीम ने जीत हासिल की।भारत एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर पंचवटी एकेडमी को 105 रनों का लक्ष्य दिया। सबसे ज्यादा रन पवित्र ने 56 रन बनाए, पंचवटी एकेडमी के गेंदबाज हर्ष राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। आयुष राज , वंश सेन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 15 ओवरों में दो विकेट खोकर 106 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यस राणा ने 55 व उमंग यादव ने नॉट आउट 42 रन बनाए। भारत के गेंदबाज ऋषभ मिश्रा , रक्षित ने एक-एक विकेट लिया। पंचवटी एकेडमी ने आठ विकेट से मैच जीत कर प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। मैन ऑफ द मैच रहे हर्ष राणा को अधिराज व कोच उमेश कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच में 12 साल के नन्हे हर्ष राणा ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने दो_दो ओवरों में एक रन देकर अपने से बड़े चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा और मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: हर्ष राणा की गेंदबाजी से पंचवटी ने जीता मैच मेरठ #PanchavatiWonTheMatchWithTheBowlingOfHarshRana. #SubahSamachar