Palestine: फलस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास को खुलेआम दी गाली, इस्राइल ने आरोपों पर दिया जवाब

इस्राइल की गाजा पर दबाव बनाने की रणनीति लग रहा है कि काम कर रही है। दरअसल फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को गाली दी है और हमास के निरस्त्रीकरण का समर्थन किया है। महमूद अब्बास ने हमास को 'कुत्ते की औलाद' बताया और इस्राइली बंधकों को रिहा करने की मांग की। गौरतलब है कि बंधकों की रिहाई न होने के बाद इस्राइल द्वारा गाजा पर हमले तेज कर दिए गए हैं और साथ ही गाजा में राशन की आपूर्ति भी रोक दी है। इससे गाजा में भुखमरी के हालात हैं। फलस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास को कोसा महमूद अब्बास ने बुधवार को रामल्लाह में टीवी पर प्रसारित एक भाषण में कहा कि कुत्ते की औलादें बंधकों को रिहा करें और इस्राइल नरसंहार के लिए जो बहाने बना रहा है, उसे मौका न दें। हालांकि इस्राइल ने महमूद अब्बास के नरसंहार के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि वे खुद के बचाव में कार्रवाई कर रहे और हमास को निशाना बना रहे हैं।अपने भाषण के दौरान महमूद अब्बास ने हालांकि हमास के 7 अक्तूबर के हमले की निंदा नहीं की, लेकिन हमास को जमकर कोसा। गौरतलब है कि इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता नहीं हो पा रहा है। मिस्त्र ने भी हाल ही में हमास के निरस्त्रीकरण का समर्थन किया था। अब फलस्तीनी राष्ट्रपति ने भी हमास की कड़ी आलोचना की है। ये भी पढ़ें-Yemen:अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें हमास का निरस्त्रीकरण करने की मांग महमूद अब्बास ने अलग फलस्तीनी देश बनाने की मांग की और गाजा में युद्ध समाप्त करने की वकालत की। उन्होंने फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के तहत गाजा और वेस्ट बैंक को एकजुट करने का सुझाव दिया। साथ ही गाजा से इस्राइली सैनिकों की वापसी की भी मांग की। उन्होंने कहा कि हमास को गाजा से अपना नियंत्रण खत्म कर लेना चाहिए और इस पर प्रशासन का अधिकार फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन और विधायी फलस्तीन नेशनल अथॉरिटी को सौंप देना चाहिए। साथ ही हमास के हथियार रखने पर भी पाबंदी होनी चाहिए और इसे राजनीतिक पार्टी में बदलकर नियम-कानून के तहत काम करना चाहिए। महमूद अब्बास ने हमास पर गाजा को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। ये भी पढ़ें-Gaza:इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में 17 की मौत, मलबा हटाने के लिए जरूरी भारी मशीनों को बनाया निशाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palestine: फलस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास को खुलेआम दी गाली, इस्राइल ने आरोपों पर दिया जवाब #World #International #Palestine #MahmoudAbbas #Israel #SubahSamachar