'वह चार घंटे तक रोता रहा', मां ने बयां किया पलाश मुच्छाल का हाल; मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट हुए कंपोजर
पलाश मुच्छाल की मंगेतर व क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब होने के बाद दोनों की शादी फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है। स्मृति के पिता के बाद खुद पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। म्यूजिक कंपोजर की मां ने बेटे की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने से पलाश बुरी तरह टूट गए और वे लगातार चार घंटे तक रोते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 12:55 IST
'वह चार घंटे तक रोता रहा', मां ने बयां किया पलाश मुच्छाल का हाल; मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट हुए कंपोजर #Entertainment #National #पलाशमुच्छाल #PalashMuchhalHealthUpdate #SmritiMandhanaWeddingPostponed #SmritiMandhana #PalashMuchhal #SubahSamachar
