Air Strike Pakistan : पाकिस्तान की ओर से मेंढर, बालाकोट और सागरा में गोलाबारी, हमले में महिला समेत तीन घायल

पाकिस्तान की ओर से मेंढर उपजिले के मेंढर, मनकोट, बालाकोट और सागरा में हमले से तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुंछ जिले में एक महिला और उसकी बेटी पाकिस्तान के हमले में घायल हुए है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। #WATCH | #OperationSindoor | Heavy exchange of artillery fire at LoC in JK (exact location not being disclosed). pic.twitter.com/qqd7Z1A8tU — ANI (@ANI) May 6, 2025 भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बसे गांवों में मोर्टार से भी हमला किया है। भारतीय सेना हमले का जवाब दे रही है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। OPERATION SINDOOR:भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक; पहलगाम हमले का लिया बदला, 9 ठिकानों पर दागीं मिसाइलें समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार से गोलाबारी की। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा से गोलाबारी की खबर है। उन्होंने बताया कि सीमा की रक्षा कर रही भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का एक प्रमुख ठिकाना है। भारतीय सेना ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए। सेना ने कहा कि थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित किया गया। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हवाई हमला किया। इस हमले में भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय, मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, और मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Strike Pakistan : पाकिस्तान की ओर से मेंढर, बालाकोट और सागरा में गोलाबारी, हमले में महिला समेत तीन घायल #CityStates #Jammu #AirStrikePakistan #SubahSamachar