मुनीर की नई गीदड़भभकी: क्या सच में भारत के लिए खतरा है पाकिस्तान का परमाणु जखीरा, न्यूक्लियर बटन किसके पास?

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को लेकर भड़काऊ बयानबाजी की है। पहले भारत को मर्सिडीज कार और खुद की तुलना डंप ट्रक से करने के बाद पाकिस्तान ने खुद को पूरी दुनिया के लिए परमाणु खतरा बताते हुए आगाह किया है कि अगर हमारे ऊपर अस्तित्व का खतरा होता है तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। मुनीर के इन बयानों को लेकर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर-जिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। मुनीर का बयान ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं की ओर इशारा करते हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुनीर की नई गीदड़भभकी: क्या सच में भारत के लिए खतरा है पाकिस्तान का परमाणु जखीरा, न्यूक्लियर बटन किसके पास? #World #International #PakistanFieldMarshal #PakistanArmyChief #AsimMunir #AsimMunirInUs #NulearWeapons #PakistanNuclearWeapons #IndiaPakistanConflict #PakistanPmShehbazSharif #SubahSamachar