PAK vs SL: 800 दिन बाद भी बाबर के बल्ले से नहीं आया शतक, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 29 रन बना सके
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 29 रन बनाकर आउट हो गए। प्रशंसकों को इंतजार था कि उनके बल्ले से शतक निकलेगा, लेकिन 800 दिन बाद भी उनके हाथ खाली रहे। उन्होंने पिछली बार एशिया कप 2023 में शतकीय पारी खेली थी। तब बाबर ने नेपाल के खिलाफ सैकड़ा ठोका था। हसरंगा ने किया बाबर का शिकार पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही जब सैम अयूब (6) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बाबर ने फखर जमां (32) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। लेकिन हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बाबर का अहम विकेट लेकर पाकिस्तान को फिर मुश्किल में डाल दिया। पूर्व कप्तान 51 गेंदों में 29 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। श्रीलंका के खिलाफ सलमान आगा का बल्ला गरजा। उन्होंने नाबाद शतक के साथ पाकिस्तान का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। वह 87 गेंदों में नौ चौके की मदद से 105 रन बनाने में कामयाब हुए। उनके अलावा हुसैन तलत ने 62 और मोहम्मद नवाज ने 36* रन बनाए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए जबकि असिता फर्नांडो और महीश तीक्षणा को एक-एक सफलता मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:57 IST
PAK vs SL: 800 दिन बाद भी बाबर के बल्ले से नहीं आया शतक, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 29 रन बना सके #CricketNews #National #PakVsSl #PakistanVsSriLanka1stOdi #BabarAzam #SubahSamachar
