Mainpuri Accident: कार के उड़े परखच्चे, दो मासूमों संग पांच की मौत; तस्वीरों में देखें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास हुए हादसे ने पूरा परिवार खत्म कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि देखकर रोंगटे खड़े हो गए। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो मासूम बच्चियों सहित दपंती और बहन बुरी तरह कार में फंसे थे। आंखों के सामने एक-एक कर उनकीं सांस थमती चली गई। मासूम बच्चियों ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। 11 वर्षीय मासूम तड़प रही थी, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कन्नौज के आढ़ती दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आराध्या (11) और बहन सुजाता (35) व सुजाता की बेटी आर्या (4) कार उस समय हादसे का शिकार हुई, जब वो भतीजी की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। दीपक कार चला रहे थे। बताया गया है कि कार की रफ्तार अधिक नहीं थी, लेकिन हाईवे पर जलभराव का पानी बगल से गुजरे एक ट्रक के पहियों से उछलकर दीपक की कार के अगले शीशे पर गिरा। इससे दीपक की कार अनियंत्रित होकर हाईवे की कानपुर-दिल्ली लेन पर डिवाइडर को पार करते हुए जा पहुंची। उस लेन पर गर्डर से लदे एक ट्रोला से टकरा गई। हादसे में दीपक, पूजा, आशी, सुजाता, आर्या की मौत हो गई। 11 वर्षीय आराध्या गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mainpuri Accident: कार के उड़े परखच्चे, दो मासूमों संग पांच की मौत; तस्वीरों में देखें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #SubahSamachar