Pahalgam Attack: 'जाओ यहां से...', मेरे पति को क्यों मारा? आतंकी से ये सवाल पूछा तो हिमांशी को मिला ऐसा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी छह दिन बाद भी सदमे में हैं। उन्हें रह-रहकर वह खौफनाक मंजर याद आ रहा है, जब आतंकी एक-एक कर लोगों को गोलियों से छलनी कर रहे थे। रविवार को उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोगों से बात करते वक्त दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के कुछ दृश्य उनकी जुबां पर आ गए। उन्होंने कहा, पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को हम होटल से निकलकर कुछ ही दूर बायसरन घाटी पहुंचे थे। वहां काफी लोग जमा थे और चहल पहल थी। तभी विनय को शोर सुनाई दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 10:54 IST
Pahalgam Attack: 'जाओ यहां से...', मेरे पति को क्यों मारा? आतंकी से ये सवाल पूछा तो हिमांशी को मिला ऐसा जवाब #CityStates #Karnal #Haryana #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar