Pahalgam Attack: 'हर तरफ बिखरे थे शव और खून...', पर्यटकों को बचाने वाले रईस ने बयां किया खौफनाक मंजर
पहलगाम में पोनी ओनर्स एसो. के अध्यक्ष रईस अहमद भट उस समय अपने दफ्तर में बैठे थे, जब संघ महासचिव के संदेश से उन्हें पता चला कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। तब वह जान की परवाह किए बगैर ही अकेले बायसरन घाटी की ओर चल पड़े। रास्ते में मिले कुछ स्थानीय लोगों और टट्टू वालों की मदद से घायल पर्यटकों को पानी पिलाया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 08:17 IST
Pahalgam Attack: 'हर तरफ बिखरे थे शव और खून...', पर्यटकों को बचाने वाले रईस ने बयां किया खौफनाक मंजर #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack #KashmirTerroristAttack #SubahSamachar