Pahalgam Attack: पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़भभकी, कहा- हमने अपने 130 परमाणु हथियार भारत के लिए रखे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। भारत की सख्ती और प्रतिबंध के चलते पाकिस्तान की घबराहट बढ़ी हुई है। मगर पाकिस्तान के मंत्री और नेता भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने शस्त्रागार में 130 परमाणु हथियार केवल भारत के लिए रखे हैं। अब्बासी ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करके पाकिस्तान की जल आपूर्ति को रोकने की हिम्मत करना है तो उसे पूर्ण युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तान के 130 परमाणु हथियार प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। अगर भारतपानी की आपूर्ति बंद करताहै, तो उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो सैन्य उपकरण हैं, जो मिसाइलें हैं, वे प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। कोई नहीं जानता कि हमने देश भर में अपने परमाणु हथियार कहां रखे हैं मैं फिर से कहता हूं ये बैलिस्टिक मिसाइलें, ये सभी भारतपर लक्षित हैं। ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र जल आपूर्ति और व्यापार संबंध खत्म करने को लेकर हनीफ अब्बासी ने कहा कि भारत को अपने कामों के कठोर फैसले का अहसास होने लगा है। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में बंद करने से भारत विमानन क्षेत्र में दो दिन में ही अराजकता का माहौल हो गया। अगर ऐसे ही हालात रहे तो 10 दिन में भारतीय एयरलाइंस दिवालिया हो जाएंगीं। ये भी पढ़ें:सौहार्दसतर्कतासमर्थन; पहलगाम के आतंक पर भारी कश्मीर से आई हौसले की तस्वीरें अब्बासी ने कहा भारत वह अपनी सुरक्षा विफलताओं को स्वीकार करने की बजाय पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ रहा है। भारत की ओर से व्यापार निलंबित करने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने इसके परिणामों की तैयारी शुरू कर दी है। इससे साफ है कि पाकिस्तान आर्थिक कदम का मुकाबला करने के लिए तैयार है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:24 IST
Pahalgam Attack: पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़भभकी, कहा- हमने अपने 130 परमाणु हथियार भारत के लिए रखे #World #International #PahalgamTerrorAttack #PakistanMinister #HanifAbbasiMinister #PakistanNuclearWeapons #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar