Kushinagar News: चंदौली को हराकर पडरौना ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

चंदौली को हराकर पडरौना ने किया ट्रॉफी पर कब्जापडरौना (कुशीनगर)। शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रनेता कृष्णा साहा एवं विमलेश मल्ल की स्मृति में चल रही ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को मेजबान टीम पडरौना और चंदौली की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पडरौना ने चंदौली को सात रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार पडरौना के खिलाड़ी मल्लू चौरसिया को दिया गया। उन्होंने 41 रन बनाए और दो विकेट लिए। पडरौना टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में पडरौना के खिलाड़ियों की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में 86 रन बनाए। इसमें मल्लू चौरसिया ने 41, महताब ने 31 रन, सोमिल ने 25 रन रन बनाए। इनके सहयोग से निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट गंवाकर पडरौना की टीम 178 रन बनाकर चंदौली की टीम के खिलाड़ियों के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। चंदौली की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष और विजय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदौली टीम की शुरुआत भी ठीक रही। दस ओवरों में 90 बनाने के बाद खिलाड़ी टिक नहीं सके और उनका विकेट गिरता गया। निर्धारित 25 ओवरों में चंदौली के खिलाड़ी 171 रनों पर ऑलआउट हो गए। इस तरह चंदौली टीम केवल सात रन से हार गई। पडरौना की टीम की ओर से प्रिंस ने तीन विकेट, मल्लू और किशन ने दो-दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पडरौना के खिलाड़ी मल्लू चौरसिया को दिया गया। उन्होंने 41 रन बनाए तथा दो विकेट लिए। मैच के अंपायर विवेक गुप्ता, आदित्य रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी और नजमुद्दीन अंसारी ने की। स्कोरर अभिषेक गैरी ने किया। विजयी टीम को सदर विधायक मनीष जायसवाल, तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका परिषद पडरौना की पूर्व अध्यक्ष शिवकुमारी देवी, डॉ. अरुण कुमार गौतम, डॉ. संदीप अरुण श्रीवास्तव, डॉ. देवशरण सिंह, भाजपा नेता सदाशिव मणि त्रिपाठी और मधुबनी बिहार के ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान पूर्व प्रधान ऋषिकेश मिश्रा, नीरज सिंह बिट्टू, पाली चौरसिया, सतीश साहा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्रा, अजय साहा, अभय सिंह, मनीष गुप्ता, समशेर मल्ल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: चंदौली को हराकर पडरौना ने किया ट्रॉफी पर कब्जा #PadraunaCapturedTheTrophyByDefeatingChandauli #SubahSamachar