Panipat News: धान खरीद में तेजी, उठान धीमा होने से लग रहा जाम
- जिले की अनाज मंडियों में अब तक 113980 एमटी धान की आवक, एजेंसियों ने 7512 एमटी का किया उठानसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। मंडी में धान की आवक के साथ खरीद गति पकड़ने लगी है। इससे किसानों को राहत मिली है। जबकि मंडियों में धान का उठान कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिससे मंडियों में रास्तों पर भी धान के ढेर लगने लगे हैं और मंडियों में किसानों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मंडियों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।जिले की मंडियों में अब तक 113980 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। साथ ही मंडियों में 95158 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। एजेंसियों ने अब तक 15879 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसमें से 7512 मीट्रिक टन धान का उठान किया है। मंडी में 8367 मीट्रिक टन धान अभी बाकी है। यह उठान 47.31 प्रतिशत है। हैफेड और एचडब्ल्यूसी ने किसानों को 12.92 करोड़ का भुगतान कर दिया है। जिसमें हैफेड ने 5.03 और एचडब्ल्यूसी ने 7.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जबकि करीब 4.93 करोड़ का भुगतान अभी बाकी है। किसान ईश्वर, जगदीश और सर्वानंद ने बताया कि वह छह दिनों से मंडी में धान लेकर बैठे हैं। अधिकारियों द्वारा धान की जांच कर नमी बताकर धान को सुखाने की हिदायत दी जा रही है। जिससे किसानों को मंडी में ही रहकर धान की दिनरात रखवाली करनी पड़ रही है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रोजाना मंडी में धान की आवक हो रही है। साथ ही एजेंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है। कुछ प्रतिशत धान में नमी होने के कारण किसानों को धान सुखाने की हिदायत दी जा रही है। मंडी में 7512 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। जल्द ही उठान कार्य में तेजी लाई जाएगी। आशा देवी मार्केट कमेटी सचिव पानीपत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:49 IST
Panipat News: धान खरीद में तेजी, उठान धीमा होने से लग रहा जाम #PaddyProcurementPicksUpPace #SlowLiftingLeadsToTrafficJams #SubahSamachar