Panipat News: ओवरलोड मिट्टी के डंपरों से ग्रामीण परेशान
सनौली। जलालपुर प्रथम गांव में ग्रामीण ओवरलोड डंपरों से परेशान हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार काे डंपर रुकवाकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की मांग की जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। ग्रामीण चांदीराम, नवीन नंबरदार, नफे सिंह, बलजीत, तेजपाल, मोहन, राजेश व सुनील ने बताया कि ओवरलाेड मिट्टी से भरे डंपर गांव के अड्डे पर बनी दुकान, स्कूल और काली सिंह बाबा धाम पर आने वाले श्रद्धालुओंं के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। उड़ती धुल के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर डंपर मालिक और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस द्वारा कई घंटे समझाने के बाद डंपर चालक और मालिक को चेतावनी देकर छोड़ा गया। सनौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार का कहना है कि मिट्टी डंपरों को गामीणों ने रोका था। मौके पर पहुंचकर डंपर मालिकों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:09 IST
Panipat News: ओवरलोड मिट्टी के डंपरों से ग्रामीण परेशान #OverloadedSoilDumpersTroubleVillagers #SubahSamachar