Bareilly News: दूषित पानी दे रहे ओवरहेड टैंक मांग रहे सफाई
बहेड़ी/देवरनियां। इंदौर में दूषित जलापूर्ति की घटना के बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। कई माह से देवरनियां में ओवरहेड टैंक की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे टैंक में मिट्टी की परत जम गई है। इससे लोगों के बीमार होने की आशंका बनी हुई है। बावजूद सफाई नहीं हो रही है।तीन कस्बों को मिलाकर हाईवे की करीब 50 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत देवरनियां के बाशिंदों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। हालांकि कस्बे में दो-दो पानी की टंकी हैं, मगर इसमें से एक से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, तो दूसरी टंकी एक वर्ष से खराब पड़ी हुई है। अब नगर के एक समाजसेवी ने आवाज बुलंद कर समस्या के निदान की मांग की है।जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे स्थित कस्बा देवरनियां, मुंडिया जागीर और सेमीखेड़ा को मिलाकर बनी नगर पंचायत देवरनियां की आबादी करीब 50 हजार के करीब है। देवरनियां कस्बे में देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड पर कई दशक पूर्व बनी पानी की टंकी एक वर्ष से खराब है। इसके अलावा गुनाह रोड पर करीब दस वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी की दूषित आपूर्ति हो रही है।नगर निवासी नाजिम सकलैनी ने इस संबंध में डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गुनाह रोड पर बनी पानी की टंकी मात्र एक घंटा चलती है और सफाई न होने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। संवाद--खराब पड़ी पानी की टंकी की मोटर खराब है। जल निगम को छह माह पूर्व पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुनाह रोड टंकी के टैंक की सफाई करा दी गई है। नगर वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराना हमारी प्राथमिकता है। - कलीम अंसारी, चेयरमैन, नगर पंचायत देवरनियां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:05 IST
Bareilly News: दूषित पानी दे रहे ओवरहेड टैंक मांग रहे सफाई #OverheadTanksGivingContaminatedWaterAreAskingForCleaning #SubahSamachar
