कबीरधाम: एक करोड़ 23 लाख रुपये कीमती छह कुंतल से अधिक गांजा और प्रतिबंधित दवाइयां नष्ट

कबीरधाम में शुक्रवार को वर्ष 2024-25 के दौरान विभिन्न मामलों में जब्त मादक पदार्थों का सुरक्षित, वैज्ञानिक व विधि-सम्मत भस्मीकरण किया गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध व्यापार पर कठोर प्रहार के रूप में देखी जा रही है। भस्मीकरण कार्रवाई के दौरान जिला ड्रग डिस्पोजल समिति सदस्य एएसपी पुष्पेंद्र बघेल, जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे उपस्थित रहे। कोर्ट द्वारा भौतिक सत्यापन बाद जिले के विभिन्न थाना द्वारा अलग अलग मामलों में जब्त कुल 6 क्विंटल 58 किलोग्राम गांजा व 360 नग अल्प्राजोलम टैबलेट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ 23 लाख 76 हजार 328 को भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर की हाई-टेंपरेचर भट्टी में भस्मीकरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था व कमेटी की निगरानी में यह संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।कबीरधाम पुलिस की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में नशा कारोबार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, वितरण और संग्रहण पर भविष्य में भी इसी कठोरता के साथ लगातार अभियान जारी रहेंगे।इस कार्रवाई के दौरान शक्कर कारखाना के जीएम अंकित मरकाम, चौकी प्रभारी पोड़ी एसआई लक्ष्मीनारायण साव समेत आबकारी वृत्त के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबीरधाम: एक करोड़ 23 लाख रुपये कीमती छह कुंतल से अधिक गांजा और प्रतिबंधित दवाइयां नष्ट #CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #KabirdhamTodayNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar