Noida News: 500 से अधिक वाहनों की जांच, सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर भी हाथ खाली

सेक्टर-82 कट के पास बृहस्पतिवार को नाले में मिला था सिर व हाथ कटे महिला का शवसिर व हाथ की तलाश के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन, 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-82 कट के पास बृहस्पतिवार को नाले में सिर व हाथ कटे महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस खाली हाथ है। सिर व हाथ की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही शव मिलने से तीन दिन पहले तक घटनास्थल से गुजरे 500 से अधिक चार पहिया वाहनों की जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-82 कट के पास नाले में महिला का शव मिला था। महिला का सिर धड़ से अलग था और दोनों हाथ की हथेली भी कटी थी। महिला के शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे। महिला की पहचान के लिए पुलिस ने यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया है। दोनों जगह ही पुलिस से बीते एक सप्ताह में 30 से 40 साल की महिला की दर्ज हुई गुमशुदगी की सूची मांगी गई है। गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या दूसरे स्थान पर की गई और शव सेक्टर-82 नाले में लाकर फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या करने वाला काफी शातिर है। महिला का सिर व हथेली काटने के पीछे शव की पहचान छिपाना था। आंख व उंगली से फिंगर प्रिंट या रेटिना की मदद से पहचान हो सकती थी। इस कारण पुलिस का फोकस उन वाहनों पर है जो घटनास्थल के पास से गुजरी है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मामले में पुलिस की टीम लगी हुई है और महिला के सिर की तलाश कर रही है। नालों से कर झाड़ियों और पार्कों तक में पुलिस की टीम जांच कर रही है। दस टीमें गठित की गई हैं। पुलिसकर्मियों को अलग-अलग भूमिका दी गई है। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है। ---------विभिन्न पहलुओं पर चल रही जांच पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच कई स्तर व कई एंगल पर हो रही है। आशंका है कि प्रेमी या पति ने हत्या की हो। पिछले कई साल में इस तरह किसी महिला का शव नहीं मिला है। दो साल पहले एक सेक्टर-9 के नाले में महिला का हाथ मिला था। इस मामले में पुलिस अधिकारी एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं। ----------डंप डाटा निकाल कर मोबाइल नंबरों की जांचपुलिस डंप डाटा निकालकर उन मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है जो घटनास्थल के आसपास एक्टिव थे। पुलिस शव बरामदगी से तीन दिन पहले तक का डाटा निकाल रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शव किस दिन और किस वक्त फेंका गया है। इस कारण मोबाइल नंबरों की जांच सही तरीके से नहीं हो पा रही है। पुलिस पहले शव फेंके जाने का समय का पता लगा रही है। इसके बाद जांच सही दिशा में जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 500 से अधिक वाहनों की जांच, सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर भी हाथ खाली #Over500VehiclesWereChecked #CCTVCamerasWereScannedButHandsCameUpEmpty. #SubahSamachar