Noida News: महज 30 मिनट में राख हो गईं 20 से अधिक झुग्गियां, सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला

शुक्रवार सुबह 10 बजे राइस चौक के पास बनीं अस्थायी झुग्गियों में आग लगीआधे घंटे बाद पहुंचीं दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया80 से अधिक झुग्गियां हैं। बाकी पश्चिमी हवा तेज चलने की वजह से बचींमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में राइस चौक के पास शुक्रवार सुबह 10 बजे अस्थायी झुग्गियों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। धमाके की आवाज आने लगीं। आसमान में धुआं छा गया। इसमें 20 से अधिक झुग्गियां राख हो गईं। करीब 30 मिनट बाद पहुंचीं दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसमें कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग इतनी तेज फैली कि लोगों को अपना पूरा सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। यहां 80 से अधिक झुग्गियां हैं। पश्चिमी हवा तेज चलने की वजह से बाकी झुग्गियां आग की चपेट में नहीं आईं। लोगों ने बताया कि शुरुआत में आसपास की निर्माणाधीन सोसाइटी के टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। झुग्गियों में श्रमिक अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वे आसपास की सोसायटियों और निर्माण स्थलों पर काम करते हैं। जब आग लगी तब सभी सदस्य घरों में थे। उन्होंने पहले महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों निकलकर सुरक्षित पहुंचाया। उसके बाद घरेलू सामान बचाने की कोशिश की। शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर का रिसाव हो सकता है वजहदमकल विभाग और पुलिस टीम आग के कारणों की जांच कर रही है। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पर काबू समय से पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक अनुमान है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर का रिसाव हो सकता है। अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं।राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासनघटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि बेघर हुए परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मेरी किताब जल रही हैघटना के दौरान लोग फ्रिज से लेकर अन्य सामान को लेकर भागते नजर आए। महिलाएं बिलख रही थीं कि उनके घर का पूरा सामान राख हो रहा है और वे कुछ नहीं कर पा रही हैं। इस दौरान एक बच्ची अपने अभिभावक के साथ भागते हुए कह रही थी, मेरी किताब जल रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलइस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से लेकर फायर विभाग के अधिकारियों को टैग करके मदद की गुहार लगाई। कई और झुग्गियां भी आग की चपेट में आ सकती थी, लेकिन हवाओं की रफ्तार ने कई घरों को बचा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महज 30 मिनट में राख हो गईं 20 से अधिक झुग्गियां, सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला #Over20HutsWereReducedToAshesInJust30Minutes #LeavingNoOpportunityToRetrieveBelongings. #SubahSamachar