Maharashtra: नासिक में कैंटीन के खाने से बीमार हुए 100 से अधिक मेडिकल छात्र, 55 अब भी अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के नासिक स्थित मेडिकल कॉलेज कैंपस में 100 से अधिक छात्रों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। उनमें से करीब 55 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि जिले के इगतपुरी तालुका के धर्मगांव में एसएमबीटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के लगभग 100-125 छात्रों ने बुधवार को कैंटीन भोजन करने के बाद मिचली और पेट खराब होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें कैंपस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, कैंटीन के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी के पास है। घटना की जांच मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के रूप में की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 05:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: नासिक में कैंटीन के खाने से बीमार हुए 100 से अधिक मेडिकल छात्र, 55 अब भी अस्पताल में भर्ती #IndiaNews #National #MaharashtraNews #NashikNews #SubahSamachar