मदरसों में बिना आईडी के न रखा जाए बाहरी छात्र: कोतवाल

कैराना। कोतवाली प्रभारी ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मस्जिदों के इमाम एवं मदरसा संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बाहरी छात्रों को बिना आईडी के नहीं रखने के निर्देश दिए। रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने क्षेत्र में स्थित मस्जिदों के इमाम, मदरसों के संचालक एवं अध्यापकों की बैठक ली। इस दौरान गणतंत्र दिवस को लेकर चर्चा की गई। कोतवाली प्रभारी ने मदरसों में दूसरे क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विश्राम के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी छात्र को बगैर आईडी प्रूफ के न रखा जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाएं यदि कोई व्यक्ति अड़चन पैदा करता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौलाना वासिल अलहुसैनी, मौलाना सली नंगलाराई, हाफिज इलियास मस्जिद खेड़ा, मास्टर समीउल्लाह खान, कारी मंजूरूल हसन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मदरसों में बिना आईडी के न रखा जाए बाहरी छात्र: कोतवाल #OutsideStudentsShouldNotBeKeptInMadrasasWithoutID:Kotwal #SubahSamachar