Mau News: मनरेगा कार्यो के भुगतान न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लाक गेट पर जड़ा ताला

घोसी। विकास कार्यों का भुगतान न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लाक के कार्यालय के मेन गेट के साथ मनरेगा कार्यालय पर मंगलवार को ताला बंद कर दिया। और बीडीओ का घेराव कर नारेबाजी की। बीडीओ कल्पना मिश्रा, एपीओ विनय द्विवेदी ने वार्ता कराकर ताला खुलवाया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल ने प्रधानों को समर्थन देने का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि घोसी ब्लाक के दो लिपिकों द्वारा भुगतान के लिए घूस मांगा जा रहा। आरोप लगाया कि10 से 15 प्रतिशत कमीशन लेकर भुगतान किया जा रहा है। इसी वजह से मनरेगा में धन आने के बाद भी अब तक केवल चार गांवों का ही भुगतान हुआ है। कहा कि जिन लोगों ने कमीशन दिया उन गांवों के खातों में 17 लाख रुपये तक भेज दिए गए है और जिन्होंने कमीशन नहीं दिया उनको डोंगल, नेट धीमा होने का बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है। आरोप लगाया कि ब्लाक के दोनों लिपिकों की धनउगाही कार्यप्रणाली के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रधानों का आरोप था कि एक लिपिक डोंगल लेकर अपने घर चला जाता है, इसके चलते भी भुगतान लंबित होता है। प्रधानों ने कहा कि मिस्त्री की मजदूरी सिर्फ 360 रुपये और मजदूर के लिए 213 रुपये का भुगतान किया जाता है। वास्तव में मिस्त्रियों की मजदूरी 550 रुपये एवं मजदूरी के लिए 350 रुपये देने पड़ते हैं। प्रधानों ने मांग की कि मनरेगा के दो लिपिकों का तबादला तत्काल किया जाए। चेतावनी दी कि यदि इन लिपिकों को नहीं हटाया गया तो मनरेगा के समस्त कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। प्रधानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार ने बीडीओ कल्पना मिश्रा को वार्ता कर समाधान कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ प्रवीण राजभर, राजेश कुमार, रामाश्रय राजभर, श्रीकृष्ण वर्मा, विजय कुमार उर्फ मुलायम, मुन्ना गुप्ता, कुन्दन पाण्डेय, रामप्रवेश राजभर, उपेंद्र यादव, राजन गोंड, गुल्लू विश्वकर्मा, यादवेंद्र यादव, विमलेश राय, विधि चौहान, अमरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: मनरेगा कार्यो के भुगतान न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लाक गेट पर जड़ा ताला #MauNews #OutragedByTheNon-paymentOfMNREGAWorks #TheVillageHeadsLockedTheBlockGate #SubahSamachar