अमेरिका में हाहाकर: तूफान के बाद बाढ़ और बारिश ने मचाई तबाही, हजारों घर डूबे, 20 से ज्यादा मौतें, तस्वीरें

अमेरिका इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं से घिरा हुआ है। बर्फीले चक्रवात तूफान के बाद अब बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़, बारिश और तूफान का ये असर अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में देखने को मिल रहा है। अब तक प्रभावित इलाकों से 70 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे आपदा घोषित कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब होंगे। बर्फीले तूफान, बाढ़ और बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लाखों की संख्या में घर डूब चुके हैं। कई जगह सड़कें भी टूट गईं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमेरिका में हाहाकर: तूफान के बाद बाढ़ और बारिश ने मचाई तबाही, हजारों घर डूबे, 20 से ज्यादा मौतें, तस्वीरें #World #International #OutcryInAmerica #FloodInAmerica #RainInAmerica #SnowfallInAmerica #StormInAmerica #अमेरिकामेंबाढ़ #अमेरिकामेंबारिश #अमेरिकामेंतूफान #SubahSamachar