Hathras News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, एक-दो दिन में बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप

हाथरस में पिछले दो दिन से कम हुई ठंड के तेवर शनिवार को फिर तल्ख हो गए। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं ने पीछा नहीं छोड़ा। सर्दी इस कदर बढ़ गई कि पूरे दिन लोग ठिठुरते नजर आए। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सर्दी से बचने के लिए किसी ने अलाव का सहारा लिया, तो किसी ने गर्म कपड़ों का। अगले एक-दो दिन में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। पिछले दो-तीन दिनों से दिन में कई घंटे धूप निकल रही थी और इससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत महसूस हो रही थी। सुबह से ही सर्द हवाएं चलने लगीं। तापमान भी गिरकर न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दोपहर में थोड़ी देर धूप भी निकली, लेकिन इससे थोड़ी ही राहत मिली। शाम को गलन भरी सर्दी और बढ़ गई। इससे लोग काफी परेशान दिखे। सामान्य दिनचर्या भी प्रभावित हुई। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह के जतन किए। लोग अलाव तापते नजर आए। शाम होने के बाद बाजार में चहल-पहल भी कम हो गई। लोग घरों में से जरूरी काम से ही बाहर निकले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, एक-दो दिन में बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप #CityStates #Hathras #UttarPradesh #ColdWave #HathrasWeather #HathrasNews #SubahSamachar