Sitapur News: सब्जी की फसलों पर सर्दी की मार से किसान चिंतित

सीतापुर। ठंड का प्रकोप सब्जियों की पैदावार पर भारी पड़ रहा है। बीते दस दिनों से लगातार जारी कोहरा व पाला के कारण मौसमी सब्जियों के झुलसा रोग की चपेट में आने की आशंका कई गुना बढ़ गई है। इससे होने वाले नुकसान की चिंता अब किसानों को परेशान कर रही है। ठंड के बीच लगातार जारी कोहरे के कारण आलू, मटर, टमाटर, बैंगन, फूल गोभी, बंद गोभी, हरी धनिया, शिमला मिर्च व सेम की फसल को सर्वाधिक नुकसान हो रहा है। किसानों की माने तो लगभग 15 फीसदी सब्जियों की पैदावार इससे प्रभावित हुई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार लगातार कई दिनों तक कोहरा व पाला का प्रकोप कायम बने रहने से आलू, टमाटर, धनिया, बैंगन तथा अन्य सागभाजी की बची हुई फसल भी पूरी तरह खराब हो जाने की आशंका है। बताया कि रात में फसलों के पेड़ व पत्तियों में जो ओस की बूंदे पड़ती हैं, तापमान गिरने से बाद में जम जाती हैं। इससे पौधों एवं पत्तियों के छिद्र (स्टोमेरा) बंद हो जाने से पौधे और पत्तियां सांस नहीं ले पाते हैं और धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। इसी कारण आलू, टमाटर, बैंगन आदि फसलों के कोमल तनो , कल्ले और पत्तियों में झुलसा रोग लगने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। किसान सामूहिक रूप से शाम के समय उत्तर एवं पश्चिम दिशा में खेतों की मेड़ों पर धुआं कर सकते हैं। हवा में नमी अधिक होने से फसलों पर पाले का असर नहीं होता है। ऐसे में सिंचाई के उपलब्ध संसाधनों से हल्की सिंचाई करने पर तापमान ज्यादा नहीं गिरता है और फसल को पाले के प्रकोप से बचाया जा सकता है। रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिए सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लंबी रस्सी के दोनों सिरों को पकड़ कर एक कोने से दूसरे कोने तक खेत में फसल को हिलाते चलें। इससे रात को पौधे पर जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से सुरक्षा हो जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Vegetable



Sitapur News: सब्जी की फसलों पर सर्दी की मार से किसान चिंतित #Vegetable #SubahSamachar