Delhi News: चिड़ियाघर में दो दशक के बाद दिखेंगे ऊदबिलाव

आदान-प्रदान के तहत संगाई हिरण सूरत भेजे जाएंगेसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में 20 साल से भी अधिक समय बाद ऊदबिलाव वापसी करने वाले हैं। चिड़ियाघर में आखिरी ऊदबिलाव 2004 में मर गया था और तब से इस प्रजाति को प्राप्त करने के प्रयास असफल रहे हैं। अब गुजरात से चिकने बालों वाले ऊदबिलाव का एक जोड़ा अगले महीने तक चिड़ियाघर में आने की उम्मीद है जो इसकी पशु आबादी में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का संकेत है। यह स्थानांतरण सूरत चिड़ियाघर के साथ पशु विनिमय कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके बदले में दिल्ली से संगाई हिरण के दो जोड़े प्राप्त होंगे।चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि अगले महीने दिल्ली से एक टीम ऊदबिलावों को लाने के लिए सूरत जाएगी। उनके पास मौजूदा समय में 80 से अधिक संगाई हिरण हैं जो देश के किसी भी चिड़ियाघर में सबसे अधिक संख्या में हैं। ऐसे में वह उनमें से कुछ को सूरत भेजने की स्थिति में हैं। यह आदान-प्रदान मूल रूप से मार्च में निर्धारित किया गया था और दिल्ली से एक चिड़ियाघर संचालक सहित एक प्रतिनिधिमंडल ऊदबिलावों का निरीक्षण करने, उनके आवास और देखभाल का अध्ययन करने के लिए सूरत आया था। हालांकि उच्च तापमान और अनुपयुक्त यात्रा परिस्थितियों के कारण इसमें देरी हुई।संजीत कुमार ने बताया कि ऊदबिलावों के आने से चिड़ियाघर की प्रजातियों की संख्या 96 हो जाएगी जिससे प्रदर्शनी में मौजूद जैव विविधता और समृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि 2004 में चिड़ियाघर ने अपना आखिरी ऊदबिलाव खो दिया था तब से यहां एक भी ऊदबिलाव नहीं आया है और यह आदान-प्रदान हमारे लिए एक बड़ा कदम है। इस बीच दिल्ली चिड़ियाघर बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए एक व्यापक पुनर्विकास योजना पर काम चल रहा है। इस उन्नयन के तहत अधिकारी प्रवेश द्वार पर एक बहुउपयोगी प्लाजा, नया पार्किंग क्षेत्र, कांच की दीवारों वाले बाड़े और आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पानी के नीचे एक्वेरियम विकसित करने पर काम कर रहे हैं। वहीं, एक वरिष्ठ चिड़ियाघर अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थानांतरण से पहले यह आवश्यक है कि दोनों पक्षों के जानवरों के लिए परिस्थितियां सुरक्षित और आरामदायक हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: चिड़ियाघर में दो दशक के बाद दिखेंगे ऊदबिलाव #OttersWillBeSeenInTheZooAfterTwoDecades #SubahSamachar