रोमांस-थ्रिलर से लेकर पौराणिक कहानियों तक, इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का बड़ा धमाका देखने को मिलेगा। इस वीकेंड दर्शकों के लिए ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आई हैं- चाहे वो रोमांस पसंद करने वाले हों, या पौराणिक कथाओं के दीवाने। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और जी5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर कई चर्चित रिलीज एक साथ टकरा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रोमांस-थ्रिलर से लेकर पौराणिक कहानियों तक, इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज #Bollywood #Entertainment #National #OttRelease2025 #OttThisWeekend #TheyCallHimOg #ParamSundari #MahabharatEkDharmayudh #KurukshetraPart2 #Kishkindhapuri #SubahSamachar