Unnao: उड़ीसा में ट्राली पलटने से श्रमिक की दबकर मौत, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम

उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद में गोवापट्टी गांव निवासी एक श्रमिक की उड़ीसा में तालाब की खुदाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुई मौत हो गई थी। सोमवार देर शाम शव गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया। गांव गोवापट्टी निवासी जसवंत आरख का पुत्र पुनीत (25) एक जनवरी को साथ मजदूरी करने राज्य उड़ीसा गया था। वहां तालाब की खुदाई के बाद मिट्टी भरान के दौरान शनिवार को हादसा हुआ था। वहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। सोमवार को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा था। उस पर परिवार की भी जिम्मेदारी थी। बेटे की मौत से पिता और मां गुड़िया के साथ अन्य परिजन बेहाल हैं। गांव में हुआ अंतिम संस्कार मंगलवार को श्रमिक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के भाई ने बताया कि पुनीत घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मृत्यु से घर के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। अब कुछ समझ नहीं आ रहा है, कैसे परिवार का जीवनयापन होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Unnao: उड़ीसा में ट्राली पलटने से श्रमिक की दबकर मौत, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम #CityStates #Kanpur #Unnao #Other #UttarPradeshNews #KanpurNews #UnnaoNews #WorkerDiedInOrissa #OrissaAccient #SubahSamachar