Jalaun News: बेटियों की शादी में बारात ठहराने में नहीं होगी दिक्कत

उरई। जिले के पांच ब्लॉकों के 10 गांवों में डॉक्टर आंबेडकर उत्सव धाम योजना से सामुदायिक भवन (बरात घर) बनाए जाएंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन भवनों में शादी-विवाद और मांगलिक कार्यक्रम आदि हो सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने सामुदायिक भवन सरकारी भूमि पर बनाए जाएंगे। भूमि के लिए एसडीएम को पत्र लिखे गए हैं। भवन 125 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाए जाएंगे। भवन के आसपास की भूमि पर अतिक्रमण या संकरा क्षेत्र नहीं होना चाहिए। संकरा क्षेत्र होने से कार्यक्रम करने में लोगों को दिक्कत होगी। भूमि मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जालौन ब्लॉक के ऊमरी मुस्तिकल, मसगांव मुस्तिकल, भदवां, रामपुरा ब्लॉक के रिठौरा, उदोतपुरा जागीर, नरौल, कदौरा ब्लॉक के देवपुरा, बारा, कोंच ब्लॉक के विरासनी और डकोर ब्लॉक के राहिया गांव में सामुदायिक भवन बनेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other Orai



Jalaun News: बेटियों की शादी में बारात ठहराने में नहीं होगी दिक्कत #Other #Orai #SubahSamachar