Punjab News: पीसीएस अफसरों की हड़ताल के समर्थन में दूसरे कर्मचारी संगठन भी उतरे, दफ्तरों में पसरा सन्नाटा

लुधियाना के आरटीए नरिंदर धालीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक अवकाश पर गए राज्य के पीसीएस अधिकारियों को कई अन्य विभागों के अफसरों और कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल गया है। मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग के अफसरों ने पंजाब पीसीएस आफिसर्स एसोसिएशन (पीसीएसए) के समर्थन में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के तौर पर सामूहिक अवकाश लिया। इसके अलावा राजस्व विभाग, परिवहन विभाग से जुड़े सभी जिलों के आरटीए कार्यालयों के कर्मचारी संगठनों, पीएसईबी इंजीनियर्स, नगर निगमों के कर्मचारी संगठनों ने पीसीएसए की हड़ताल का समर्थन किया है। कई जिलों में दफ्तरों में पीसीएस अफसरों के साथ ही क्लेरिकल स्टाफ भी हड़ताल पर रहे, जिससे संबंधित विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप होकर रह गया। हड़ताल के चलते प्रदेश के सेवा केंद्रों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। एक भी जगह रजिस्ट्री का काम नहीं हुआ। इसके चलते राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। मंगलवार को दिन भर लोग कचहरियों और दूसरे दफ्तरों के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। राजस्व विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों की हड़ताल के चलते रजिस्ट्रियों का काम एक बार फिर ठप हो गया। वहीं, आबकारी एवं कराधान अधिकारी खुलकर पीसीएस अधिकारियों के समर्थन में उतरे। कॉन्फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने एक दिन की हड़ताल की है। पीसीएसए ने कॉन्फेडरेशन से टेलीफोन पर सक्रिय समर्थन मांगा है। कॉन्फेडरेशन ने पीसीएसए के मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उठाई गई मांगों का समर्थन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 00:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: पीसीएस अफसरों की हड़ताल के समर्थन में दूसरे कर्मचारी संगठन भी उतरे, दफ्तरों में पसरा सन्नाटा #CityStates #Chandigarh #Punjab #Amritsar #Patiala #Ludhiana #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #आरटीएनरिंदरधालीवाल #PunjabVigilance #PunjabGovernment #SubahSamachar