VIDEO : शामली: गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल
एसओजी और झिंझाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात नाईनगला चौराहा, मुंडेट के पास मुठभेड़ में एक गोकश को गिरफ्तार किया, जबकि दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बसी चुंघियारी निवासी इकबाल, मुंडेट निवासी जावेद पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि गंगोह के रहने वाले समीर को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:55 IST
शामली: गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल #SubahSamachar