Oscar Award: अकादमी ने 100वें वर्ष समारोह के लिए की बड़ी घोषणा, स्टंट डिजाइन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे कलाकार

साल 2028 में ऑस्कर अकादमी अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर अकादमी ने स्टंट कला को मान्यता देते हुए इसे आधिकारिक रूप से पुरस्कार देने का फैसला किया है। सिनेमा जगत के लिए यह बहुत बड़ा फैसला है। आइए जानते हैं इस पुरस्कार के नियम और कानून। पुरस्कार प्राप्त करने के क्या हैं मानक ऑस्कर फिल्म अकादमी ने गुरुवार को सिनेमाई सितारों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी। अकादमी अब स्टंट कला के क्षेत्र में भी स्टंट डिजाइन पुरस्कार देगी। इसकी शुरुआत अकादमी के 100वें वर्ष समारोह के दौरान होगी। यह पुरस्कार उन फिल्मों को दिया जाएगा, जो साल 2027 में रिलीज होंगी। फिल्म अकादमी के प्रोडक्शन और तकनीकी शाखा में 100 से अधिक स्टंट कलाकार शामिल हैं। ब्रैड पट, डेविड लीच जैसे कलाकारों के लिए यह असली न्याय है, जिन्होंने बतौर स्टंट मैन के रूप में ख्याति प्राप्त की है। यह खबर भी पढ़ें:Chhaava Piracy Case:छावा की पायरेसी मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुणे से एक गिरफ्तार ऑस्कर अकादमी के सदस्यों ने दी प्रतिक्रिया सिनेमा के शुरुआती समय से ही फिल्मों में स्टंट कलाकारों का अमूल्य योगदान रहा है। ऑस्कर अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यंग ने संयुक्त रूप में कहा,हमें इन तकनीकी और रचनात्मक कलाकारों के शानदार काम का सम्मान करने पर गर्व है, और हम इस महत्वपूर्ण अवसर तक पहुंचने में उनके जुनून और समर्पण के लिए उन्हें बधाई देते हैं। यह खबर भी पढ़ें:Rajkummar Rao:जब राजकुमार राव ने निभाया 324 साल बूढ़े व्यक्ति का किरदार, सभी ने कहा- ये तो कोई भी… एक नजर ऑस्कर अकादमी के 100वें वर्ष की ओर ऑस्कर अकादमी साल 2028 में अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और दुनिया के लोग शिरकत करेंगे। इसे लेकर अकादमी कई बड़े ऐलान कर रहा है। इससे पहले अकादमी ने कास्टिंग में भीपुरस्कार देने की घोषणा की थीं, जो 2025 से रिलीज होने वाली फिल्मों को दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Oscar Award: अकादमी ने 100वें वर्ष समारोह के लिए की बड़ी घोषणा, स्टंट डिजाइन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे कलाकार #Hollywood #Entertainment #International #OscarAward #OscarAward100thCeremony #SubahSamachar