Tehri News: पुस्तकालय में अतिरिक्त 20 हजार पुस्तकें रखें व्यवस्थित
डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश पांडुलिपियों के संरक्षण करने पर दिया जोरनई टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध अतिरिक्त लगभग 20 हजार पुस्तकों को सुव्यवस्थित करने, दीमक से बचाव के लिए स्प्रे कराने और पुस्तकों के डिजिटाइजेशन के निर्देश दिए। साथ ही सभी पुस्तकों की बार-कोडिंग कर डिजिटल सर्च व्यवस्था विकसित करने को कहा, ताकि पाठक आसानी से अपनी मनचाही पुस्तक खोज सकें। आवश्यकता के अनुसार कुछ पुस्तकों को ब्लॉक स्तर की लाइब्रेरी में भेजने के भी निर्देश दिए। डीएम ने पुस्तकालय में मौजूद पांडुलिपियों को एक पृथक कक्ष में सुरक्षित रखने, उनका उचित डिस्प्ले कराने और कैटलॉगिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। पुस्तकालय परिसर के बाहर बनी दुकानों को जो लंबे समय से बंद पड़ी हैं उन्हें पुस्तकालय उपयोग में समायोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी से बौराड़ी स्टेडियम की ड्रेनेज डीपीआर की जानकारी भी ली। साथ ही पुस्तकालय परिसर में पड़े स्क्रैप का एक माह के भीतर नीलामी कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर, टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक राकेश थपलियाल, शक्ति चमोली, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, पुस्तकालय प्रभारी सुभद्रा नेगी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
Tehri News: पुस्तकालय में अतिरिक्त 20 हजार पुस्तकें रखें व्यवस्थित #OrganizeTheAdditional20 #000BooksInTheLibrary. #SubahSamachar
