पंजाब: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने पेश करने के आदेश

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी )ने पंजाब सरकार में प्रधान सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष पेश करने केआदेश दिए हैं। आयोग के कोर्ट अफिसर की ओर से जारी आदेशोें में पंजाब के डीजीपी को ओदश दिया गया है कि उपरोक्त आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला की दिल्ली स्थित कोर्ट में 17 जनवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाए। राज्य की प्रधान सचिव (स्कूल शिक्षा ) जसप्रीत तलवार को वर्ष 2010 में जूनियर व् सामान्य वर्ग के प्रधानाचार्यों को शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य के रूप में नियुक्ति के मामले में सुनवाई के लिए सम्मन किया था। सम्मन तामील होने के बावजूद वह सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुई। इसी लिए आयोग ने उनके खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए पुलिस महानिदेशक को यह आदेश दिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में आयोग के कोर्ट ऑफिसर ने स्पष्ट लिखा है कि 2 जनवरी को आयोग के समक्ष सुनवाई में शामिल नहीं होने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव जसप्रीत तलवार के खिलाफ वारंट जारी किया गया। कोर्ट ऑफिसर ने अनुच्छेद 338 (8) के तहत सिविल कोर्ट की शक्ति का प्रयोग करते हुए जसप्रीत तलवार को गिरफ्तार करने और 17 जनवरी को सुबह 11 बजे उसे आयोग के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक पंजाब को 17 जनवरी को सुबह 11 बजे या उससे पहले वारंट वापस करने के लिए कहा है। साथ ही यह बताने का आदेश दिया है कि उक्त आदेश को कब और कैसे अमल में लाया गया। अगर अमल नहीं कर पाए तो इसका कारण भी बताने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 01:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने पेश करने के आदेश #CityStates #Chandigarh #Punjab #ChandigarhNews #PunjabNews #NationalCommissionForScheduledCastes #SubahSamachar