Bareilly News: कीटनाशक की दुकान पर हो रही थी अफीम डिलीवरी, चार गिरफ्तार
गुलड़िया। एसओजी और सिरौली पुलिस ने रविवार शाम कीटनाशक की दुकान पर दबिश दी। यहां से अफीम बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।सिरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इलाके में अफीम की तस्करी होने की सूचना पर थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने लभारी निवासी देवेंद्र से अफीम का सौदा किया। इसकी डिलीवरी गुलड़िया स्थित रुखाड़ा निवासी सुनील पाल की कीटनाशक की दुकान से होनी थी। सुनील पैरों से दिव्यांग है। बताते हैं कि देवेंद्र अफीम लेकर दुकान की ओर जा रहा था, टीम उसका पीछा कर रही थी। वह दौड़कर सुनील की दुकान में घुस गया। पीछे से बड़गांव चौकी पुलिस और एसओजी टीम भी दुकान पर पहुंच गई। पुलिस ने देवेंद्र को पकड़ लिया और उससे अफीम भी बरामद कर ली। सुनील की दुकान की तलाशी ली गई। एसओ ने बताया कि कुल एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। इसे आंवला क्षेत्र के गांव गिरंधपुर के गुड्डू व पप्पू लेकर आए थे। यह दोनों कैरियर का काम करते हैं। घटना की सूचना पर मीरगंज सीओ भी पहुंच गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:07 IST
Bareilly News: कीटनाशक की दुकान पर हो रही थी अफीम डिलीवरी, चार गिरफ्तार #OpiumDeliveryWasBeingDoneAtPesticideShop #FourArrested #SubahSamachar
