Firozabad News: नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवानिवृत, नई तैनाती का इंतजार
पद खाली होे से अस्पताल में रोगियों को नेत्र परीक्षण में होगी परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसी शिकोहाबाद। संयुक्त चिकित्सालय को अब नेत्र परीक्षण अधिकारी की दरकार है। इस पद पर तैनात परीक्षण अधिकारी शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। उन्हें अस्पताल प्रशासन ने विदाई दी। उनके सेवानिवृत होने के बाद अब अस्पताल में यह पद खाली हो चुका है। जिससे अब नेत्र रोगियों को परीक्षण के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अभी तक संयुक्त चिकित्सालय में नेत्र रोगियों की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर डॉ. दीपक तिवारी तैनात थे, जोकि नेत्र रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें ऑपरेशन कराने या फिर दवा लेने की सलाह दिया करते थे। शुक्रवार को वह सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने के बाद संयुक्त चिकित्सालय में यह पद रिक्त हो चुका है। यह पद रिक्त होने के बाद अब नेत्र रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अब अस्पताल प्रशासन को वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी की दरकार है। शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र केशव ने डॉ. तिवारी का अस्पताल में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. संजय, डॉ. शाहिद, डॉ. एसएन गुप्ता, डॉ. मोहित सिंघल, डॉ. पियूष गंगवार, रेहान खान, डॉ. शाने आलम, जेएस यादव, आरएन सिंह, रविंद्र द्विवेदी समेत अन्य स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद रहा। फोटो-204-वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. दीपक तिवारी को विदाई देते सीएमएस एवं अन्य चिकित्सक। स्रोत संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:26 IST
Firozabad News: नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवानिवृत, नई तैनाती का इंतजार #OphthalmologistRetired #WaitingForNewPosting #SubahSamachar
