ऑपरेशन ट्रैक-डाउन: हरियाणा पुलिस की अपराधियों में बनी दहशत, 22 की खुली हिस्ट्रीशीट; 59 कुख्यात सलाखों के पीछे
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैक-डाउन में 12 नवंबर को एक ही दिन में 59 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके साथ ही, 22 आदतन और हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन पर पुलिस की लगातार निगरानी सुनिश्चित हो सके। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास व उगाही जैसे संगीन अपराधों में शामिल 33 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य अपराधों में भी 287 अपराधियों को धर दबोचा गया। ऑपरेशन ट्रैक-डाउन शुरू होने से लेकर अब तक कुल 378 कुख्यात और अंतरराज्यीय अपराधी जेल पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य अपराधों में गिरफ्तार अपराधियों की संख्या 1918 तक पहुंच गई है, जो हरियाणा पुलिस की अपराध मुक्त राज्य बनाने की दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:23 IST
ऑपरेशन ट्रैक-डाउन: हरियाणा पुलिस की अपराधियों में बनी दहशत, 22 की खुली हिस्ट्रीशीट; 59 कुख्यात सलाखों के पीछे #CityStates #Chandigarh-haryana #OperationTrack-down #HaryanaPolice #SubahSamachar
