ऑपरेशन तलाश : संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग की

शनिवार रात सड़कों पर गूंजे पुलिस की गाड़ियों के सायरनसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद ऑपरेशन तलाश के तहत शनिवार रात पुलिस ने हाईवे, तिराहों-चौराहों पर चेकिंग कर संदिग्धों की तलाशी ली। उनके सामान को चेक किया। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सीओ सिटी पंकज पंत ने पुलिस टीम के साथ बरेली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू कराई। इस बीच एक वाहन से शराब की दुकानों के कलेक्शन का करीब सात लाख रुपया बैग में रखा मिला। देर रात में इतनी धनराशि लेकर चलने पर सीओ ने नाराजगी जताई। वाहन में सवार लोगों ने बताया कि उनका कार्यालय कुछ दूरी पर है। ऐसे में सीओ ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी को साथ भेजा। इसके साथ ही बरेली व लखनऊ की ओर से आने-जाने वाले कई वाहनों को रोका गया। चालकों व सवारियों की आईडी चेक की। संदिग्ध लगने पर उनके परिजनाें से बात करने के बाद जाने दिया गया। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख बाजारों आदि में भी चेकिंग की गई। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने भी पुलिस टीम के साथ प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व वाहनों की गहन चेकिंग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन तलाश : संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग की #OperationTalash:CheckingOfSuspiciousPersons #ObjectsAndVehicles #SubahSamachar