Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान-पीओके के अंदर तबाह किए आतंकियों के नाै ठिकाने, लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। वहीं भारत के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य सचिवालय शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश को भारतीय सेना पर गर्व है और सेना के तीनों अंगों ने जिस प्रकार से सटीक कार्रवाई की है, उसके लिए प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों पर किए नृशंस आतंकी हमले का जवाब दिया गया है, उसके लिए सभी प्रदेशवासी सेना की इस कार्रवाई के लिए गौरवान्वित है। हिमाचल प्रदेश के लोग देश के साथ और सेना के साथ खड़े हैं। प्रदेशवासी देश के साथ खड़े होकर एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के लोगों ने पहले भी देश के लिए बलिदान दिए हैं। सबसे ज्यादा परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश को मिले हैं। सीएम सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने कहा कि राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि हमारा एरिया भी बॉर्डर एरिया में आता है। कोई अनहोनी न हो, उसके लिए जागरूक रहें। सुक्खू ने कहा कि सभी जिलाधीशों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। उन्हें तकनीक के आधार पर इनपुट का इस्तेमाल करने को कहा गया है। विशेषकर हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्रों में स्कूलों की समीक्षा करने को कहा गया है। उपायुक्तों को इनमें अवकाश के लिए स्थिति के अनुसार फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई को दुश्मन देश करता है तो हम कार्रवाई करने को तैयार हैं। कई बार दुश्मन देश की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किए जाते हैं, उस पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो, इस बारे में निर्देश आए हैं। इसलिए उन्होंने बंजार का दौरा रद्द किया है, क्योंकि वहां पर चार हजार लोग जुट रहे थे। वहींउप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पोस्ट में लिखा- जय हिंद, जय हिंद की सेना।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू। भारत माता की जय।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान-पीओके के अंदर तबाह किए आतंकियों के नाै ठिकाने, लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #OperationSindoor #SubahSamachar