Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल

'ऑपरेशन सिंदूर' से भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम में हुए हमले का जवाब दे दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से लोग बेहद खुश हैं। भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पोस्ट कर भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत माता की जय।' उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस ने पाकिस्ता के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी तक को ट्रोल कर दिया है। फैंस ने कमेंट में लिखा- अफरीदी को क्यों नहीं टैग किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल #CricketNews #OperationSindoor #HowWasTea #Pakistan #SocialMediaUsers #FansTroll #ShahidAfridi #ShikharDhawanPhoto #ShikharDhawanTeaPhoto #DhawanOnOperationSindoor #'howWasTea #SubahSamachar