Operation Sindoor: स्ट्राइक से पहले सेना ने लिखा- प्रहाराय सन्निहिता: जयाय प्रशिक्षिता: बाद में कहा- न्याय हुआ
पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। स्ट्राइक से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमले को तैयार, जीतने को बेकरार। थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तान पर स्ट्राइक की खबर आ गई। फिर सेना ने लिखा कि न्याय हुआ, जय हिंद! पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। हमले में जिन आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने और निर्देशन करने के लिए उपयोग किए जाते थे। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। उसका यह भी दावा है कि पाकिस्तान में छह जगहों पर 24 मिसाइल हमले किए गए। भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान व पीओके में आतंक के कुल नौ ठिकानों पर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई से आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला था। तभी से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी। सेना ने ललकार कर बोला हमला सेना ने हमले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- रेडी टू स्ट्राइक ट्रेंड टू विन। साथ ही लिखा- प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता:। कुछ ही देर में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की खबरें आ गईं। न्याय हुआजय हिंद : भारतीय सेना ने सोशल मीडिया लिखा-न्याय हुआजय हिंद। आधे घंटे तक लड़ाकू विमानों की गर्जना हमले से पहले कश्मीर के आसमान में लड़ाकू विमानों ने उड़ानें शुरू कर दी। चार लड़ाकू विमानों ने फॉर्मेशन बनाकर लक्ष्यों पर हमला किया। अब भी लड़ाकू विमानों की गर्जना जारी है। बालाकोट के छह साल बाद पाकिस्तान को फिर दहलाया छह साल पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 14 फरवरी, 2019 का वो दिन जिसे भारत कभी नहीं भुला सकता, हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था। हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था और फिर वो जवाब आया 12 दिन के बाद जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 06:59 IST
Operation Sindoor: स्ट्राइक से पहले सेना ने लिखा- प्रहाराय सन्निहिता: जयाय प्रशिक्षिता: बाद में कहा- न्याय हुआ #IndiaNews #National #OperationSindoor #SubahSamachar