'ऑपरेशन सिंदूर': पाक सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट, जम्मू समेत इन जगहों पर स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त जम्मू ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के आतंकियों और साजिशकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तानबूद करने के लिए एयर स्ट्राइक की है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना ने यह कदम तब उठाया जब वह पहले से ही आज पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'ऑपरेशन सिंदूर': पाक सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट, जम्मू समेत इन जगहों पर स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद #CityStates #Jammu #PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor #SubahSamachar