UP: ऑपरेशन शिकंजा...41 फर्जी जमानतदार और 10 आरोपी अरेस्टी; फेक डाक्यूमेंट्स बनाकर छुड़वाते थे अपराधी

UP Crime News: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने और फर्जी जमानतदारों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में 41 फर्जी जमानतदारों और 10 आरोपियों पर कुल 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय की तहरीर पर दर्ज मामले में खुलासा हुआ कि कई जमानतदारों ने एक ही संपत्ति या खतौनी के आधार पर कई आरोपियों की जमानतें ली थीं। कुछ अधिवक्ताओं की ओर से दो से तीन हजार रुपये लेकर पेशेवर जमानतदारों के माध्यम से जमानत दिलवाने का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन जमानतदारों के दस्तावेज और पहचान पत्र वकीलों के पास ही रहते थे, जिन्हें बार-बार उपयोग में लाया जाता था। पुलिस ने इस संबंध में थाना कोतवाली में कुल 99 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। इसमें 50 जमानतदार, 49 आरोपी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ऑपरेशन शिकंजा...41 फर्जी जमानतदार और 10 आरोपी अरेस्टी; फेक डाक्यूमेंट्स बनाकर छुड़वाते थे अपराधी #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #OperationShikanja #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar