Kangra News: नहीं रहे ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो कैप्टन शंभू राम
डरोह /सुलह (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत मूंढी के निवासी और भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी कैप्टन शंभूराम (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया है। वह लगभग 84 वर्ष के थे। उन्हें विशेष रूप से ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो के रूप में जाना जाता है।उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर को उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान इलाके के सैकड़ों लोगों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। कैप्टन शंभू राम को पालमपुर सेना कार्यालय से आए सेना अधिकारियों ने सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके पोते निखिल गौतम ने बताया कि उनके दादा ने भारतीय सेना में बतौर कैप्टन रैंक में लंबे समय तक देश की सेवा की थी। उन्होंने 1965 और 1971 के दोनों बड़े युद्धों में भाग लेकर देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया था। वे ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) में भी शामिल थे और उसके नायकों में गिने जाते थे। कैप्टन शंभू राम बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके कारण 84 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कैप्टन शंभू राम के देश सेवा के प्रति जज्बे और समर्पण को याद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:37 IST
Kangra News: नहीं रहे ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो कैप्टन शंभू राम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
