Bihar News: खेत में बने मचान पर सो रहा किसान, आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मौत; परिजन बेसुध
भोजपुर जिले संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत बचरी गांव में शुक्रवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बचरी गांव निवासी स्वर्गीय सुधन साह के 61 वर्षीय पुत्र कन्हैया साह है। कन्हैया साह रोजाना की तरह रात में अपने खेत के मचान पर सोए हुए थे। उसी दौरान यह घटना घटी है। वहीं घटना को लेकर कन्हैया साह के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि उसके पिता रोजाना की तरह रात में अपने खेत के मचान पर सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच जब छाता खिला तो तेज चमक और आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पढे़ं:समस्तीपुर में 21 वर्षीय युवक का शव पुल के पास गड्ढे से बरामद, सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या की आशंका सुबह जब ग्रामीणों ने खेत की ओर जाकर देखा, तो कन्हैया साह को मृत अवस्था में पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर संदेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:23 IST
Bihar News: खेत में बने मचान पर सो रहा किसान, आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मौत; परिजन बेसुध #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNewsBiharSarkar #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurHindiNews #BhojpurLatestNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar