UP: BHU में OPD फीस बढ़ाई... मरीजों की दुश्वारियां, अब इतने रुपये देंगे होंगे; 22 से शुरू हो पाएगी नई व्यवस्था

BHU Hospital: बीएचयू अस्पताल में ओपीडी की फीस 20 रुपये बढ़ाने और 28 पेज की बुकलेट वाली ओपीडी स्लिप देने की व्यवस्था 20 नवंबर से शुरू नहीं हो पाई। इसके पीछे तकनीकी वजह बताई गई। अब 22 नवंबर की शाम सात बजे से शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर फीस बढ़ाने के फैसले के बाद भी मरीजों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीएचयू में मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने पर्चा कटाने से राहत दिलाने के उद्देश्य से ओपीडी की 4 पेज वाली पर्ची को 28 पेज की बुकलेट का रूप देने का आदेश 18 नवंबर दिया गया था। इसे 20 नवंबर से लागू होना था कि इसमें 20 नवंबर से इसको लागू करने की बात कही गई थी लेकिन पहले दिन पर्चा केवल इस वजह से नहीं कट सका क्योंकि सिस्टम में इसकी फीडिंग नहीं हो पाई थी। उधर, ओपीडी की फीस बढ़ाने के फैसले के बाद भी बृहस्पतिवार को ओपीडी हाल में न्यूरोलॉजी, ओपीडी, चेस्ट, सर्जरी, मेडिसिन सहित कई डिपार्टमेंट ऐसे हैं, जहां ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही। यहां लंबे समय से पर्चा जमा करने के बाद मरीजों को सही जानकारी मिलने के लिए डिस्प्ले तक नहीं लगवाया जा सका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: BHU में OPD फीस बढ़ाई... मरीजों की दुश्वारियां, अब इतने रुपये देंगे होंगे; 22 से शुरू हो पाएगी नई व्यवस्था #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar