'सीएम ही दिलाएंगे न्याय': भाजपा कार्यकर्ता के बड़े भाई ने बदला बयान, एक दिन पहले कहा था- न्याय नहीं मिलने वाला

Ghazipur News: पुलिस की बर्बरता और लाठीचार्ज में घायल दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय का दर्द शनिवार की उभरकर सामने आया। पहले बोले न्याय की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम से ही न्याय की उम्मीद है। शाम में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सुबह लोगों की बात सुनकर कहा था कि पैसा नहीं न्याय चाहिए। प्रशासन से कोई पैसा नहीं मिला है। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दुख की घड़ी में मेरे साथ खड़े हैं। सुबह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर मृत सियाराम उपाध्याय के बड़े भाई का बयान वायरल हो रहा था, जिसमें वह कह रहे थे कि अब न्याय नहीं मिलने वाला है। सरकार कितना न्याय दिलाएगी समझ में आ गया है। कहा कि प्रशासन से मिला दस लाख रुपये वह वापस करने को राजी हैं, किसी की हमदर्दी नहीं चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'सीएम ही दिलाएंगे न्याय': भाजपा कार्यकर्ता के बड़े भाई ने बदला बयान, एक दिन पहले कहा था- न्याय नहीं मिलने वाला #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurPolice #GhazipurNews #LatestNews #SubahSamachar