IND VS SA T-20: न्यू चंडीगढ़ में मुकाबला, टिकट की बुकिंग शुरू... 300 से 25 हजार तक रेट, ऐसे बुक करें
क्रिकेट का खुमार चंडीगढ़ वासियों के सिर चढ़ने वाला है। क्योंकि चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 दिसंबर को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने अपनी तैयारी कर ली है। वीरवार से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट ऐप से टिकट खरीद सकते हैं। इसमें स्टूडेंट की टिकट 300 रुपये से शुरू होंगी, लेकिन यह पहले 1000 विद्यार्थी को मिल सकेंगी। जो पहले आएगा वह पाएगा। इसके बाद ये टिकटें 500 रुपये के हिसाब से मिलेंगी। सबसे महंगी टिकट 25 हजार रुपये में लेवल-2 लॉन्ज की होगी। जनरल टिकट 1000 रुपये से शुरू होंगी और 1500 में उपलब्ध रहेंगी। ये स्टेडियम के दोनों अपर टियर की होंगी। टैरेस टिकट के रेट 3000 रुपये से शुरू होंगे और 7500 रुपये तक फैंस को दी जाएंगी। ये टिकट हरभजन सिंह पवेलियन की होगी। बॉक्स टिकट 8000 रुपये से शुरू बॉक्स के टिकट 8000 रुपये से पीसीए ने शुरू करने का फैसला किया है। ये टिकट नॉर्थ पैवेलियन बॉक्स के होंगे, जबकि लेवल-1 बॉक्स में फैंस 12 हजार में मैच देख सकेंगे। इसके अलावा 17 हजार 500 रुपये में कॉरपोरेट बॉक्स पवेलियन(लेवल-2) के टिकट मिलेंगे, जबकि लॉन्ज (लेवल-1) और प्लेयर पवेलियन बॉक्स (लेवल-2) के दाम 20 हजार रुपये रखे गए हैं। सबसे महंगी टिकट 25 हजार रुपए की हैं जो लेवल-2 लॉन्ज की है। टिकट और दाम प्लेयर पवेलियन बॉक्स (लेवल 2) : 20,000 रुपये कॉरपोरेट पैवेलियन बॉक्स (लेवल 2): 17,500 रुपये लाउंज (लेवल-2) : 25,000 रुपये बॉक्स (लेवल-1) : 12,000 रुपये लाउंज (लेवल-1) : 20,000 रुपये नॉर्थ पवेलियन बॉक्स : 8,000 रुपये हरभजन सिंह पवेलियन : 7,500 रुपये टैरेस लोअर टियर (नॉर्थ/साउथ पवेलियन): 5,000 रुपये टैरेस लोअर टियर (ईस्ट/वेस्ट पवेलियन) : 3,000 रुपये अपर टियर (नॉर्थ व साउथ) : 1,500 रुपए अपर टियर (ईस्ट व वेस्ट) : 1,000 रुपये अपर टियर स्टूडेंट टिकट (पहली 1000 सीट) : 300 रुपये अपर टियर स्टूडेंट टिकट (1000 के बाद) : 500 रुपये
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 23:27 IST
IND VS SA T-20: न्यू चंडीगढ़ में मुकाबला, टिकट की बुकिंग शुरू... 300 से 25 हजार तक रेट, ऐसे बुक करें #CityStates #Chandigarh #Punjab #NewChandigarhCricketStadium #IndiaVsSouthAfricaT20 #T20MatchTickets #SubahSamachar
