UP : डीएलएड बीटीसी प्रवेश के लिए 24 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, दो लाख से अधिक सीटों पर होगा प्रवेश
प्रदेश में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) अर्थात पूर्व में बीटीसी कहलाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। यह कोर्स प्राथमिक स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण हेतु दो वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, इस वर्ष कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश होगा। इनमें 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10,600 सीटें तथा 2,974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 सीटें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जाएंगे और चयनित अभ्यर्थियों को राजकीय व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में सीट आवंटित की जाए डीएलएड (बीटीसी) प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन पंजीकरण, 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि, 16 दिसंबर आवेदन पूर्ण कर प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि, 18 दिसंबर मेरिट आधारित राज्य रैंक जारी होने की तिथि, 23 दिसंबर पहले चरण की काउंसलिंग , 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:06 IST
UP : डीएलएड बीटीसी प्रवेश के लिए 24 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, दो लाख से अधिक सीटों पर होगा प्रवेश #CityStates #Prayagraj #Dled #BtcNews #BtcNewsToday #SubahSamachar
